थॉर्नहिल मायने मेमोरियल भारत में ब्रिटिशकाल की याद दिलाता है। इसका निमार्ण लेजिस्लेटिव एसेंबली की बैठक आयोजित करने कि लिए किया गया था। बलुआ पत्थर से बने इस भवन में गौथिक शैली की नक्काशी और डिजाइन भी की गई है।
सयाजी राव गायकवाड़ लाइब्रेरी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का मुख्य पुस्तकालय के रूप में जाना जाता है। इसको ‘केन्द्रीय पुस्तकालय‘ भी कहते है। इसकी स्थापना 1917 में हुई थी। इसका वर्तमान भवन ब्रिटिश संग्रहालय की तर्ज पर 1941 में बना था।
Back
अपने बहुमूल्य सुझाव एवं फीडबैक हमें भेजने के लिए नीचे दिए फॉर्म को पूरा करें। आपकी राय, सुझाव और प्रतिक्रिया अत्यधिक सराहनीय है। साथ ही साथ यदि आप हमें अपनी संपर्क सूचना प्रदान करते हैं तो हम आपके सवालों का जवाब देने में सक्षम हो पाएंगे ।